Monthly Archives: April 2011

The simplest and effective way to progress – विकास का सरल-कारगर तरीका

समुदाय की प्रगति कैसे हो सकती है इसके बारे में बाबा फकीर चंद के साहित्य से और रोंडा बर्न की पुस्तक ‘The Secret’ से जो पढ़ा-जाना है उसके अनुसार हमारे समुदायों की प्रगति और विकास का सरल और कारगर तरीका निम्नानुसार हो सकता है:


1. संतान को संतान के विचार से उत्पन्न करना ताकि उसकी देख-भाल आप ठीक से करें. शराब पीकर, आपे से बाहर हो कर संतान पैदा न करें.

2. दो से अधिक बच्चे पैदा न करें. इसे राष्ट्रधर्म समझें जो सब धर्मों से ऊपर है.

3. सामाजिक और धार्मिक फिज़ूलखर्ची को छोड़ कर बच्चों की शिक्षा पर व्यय करें.

4. बच्चों का चरित्रनिर्माण करें. उन्हें सकारात्मक विचार दें. अपने देश, समुदाय और परिवार की प्रगति का संस्कार दें.

5. बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें यह बहुत महत्वपूर्ण है.

6. आपके समुदाय का कोई व्यक्ति व्यापार में आता है तो उसे समर्थन और उत्साह दें.

7. अपनी प्रगति की प्रबल इच्छा करना आवश्यक है. समुदाय की प्रगति के लिए सामूहिक प्रार्थना सबसे उत्तम तरीका है. प्रातः 11.00 बजे जहाँ भी हों समुदाय की प्रगति की कामना करें.(Law of attraction)

MEGHnet

National Sarv Meghvansh Mahasabha – राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा का दिल्ली में सेमीनार

दिनाँक 10 अप्रैल 2011 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इंडिया) ने एक सेमीनार का आयोजन किया जिसमें इस विषय पर विचार-विमर्ष कया गया कि मेघवंश को एक सूत्र में कैसे पिरोया जाए जो अनेक नामों में बँटा हुआ है. देश में इसकी संख्या 16 से 21 प्रतिशत है और यह 1671 नामों में बँटा हुआ है. नामों को जोड़ना कठिन कार्य है. परंतु आज इसकी सख़्त ज़रूरत है.
मेरा विचार है कि मेघवंशियों के किसी समूह या समूहों के समूह का यह पहला आयोजन था जो तालकटोरा स्टेडियम में किया गया.  (इस कार्यक्रम के आयोजकों का एक प्रतिनिधि मंडल 2010 में भगत महासभा, जम्मू के निमंत्रण पर कबीर जयंती समारोह में भाग लेने गया था. इन समूहों को एक मंच पर एक साथ देख कर अच्छा लगा था). ऐसे आयोजन होते रहने चाहिएँ.

राजस्थान में गठित मेघ सेना का दिल्ली में पहला पथ-संचालन किया गया जो इंडियागेट से तालकटोरा स्टेडियम तक चला.

सेमिनार में सर्वश्री कैलाश मेघवाल, योगेंद्र मकवाना, चौ. चाँदराम. गोपाल डेनवाल, आर.पी. सिंह आदि मौजूद थे जिन्होंने उपस्थितों को संबोधित किया.
इस अवसर पर जारी प्रेस विज्ञप्ति की पीडीएफ के लिए यहाँ देखें. कई मित्र पूछ सकते हैं कि इसे मीडिया ने कवरेज क्यों नहीं दी.? इसका उत्तर एक प्रश्न है कि आपका मीडिया है कहाँ? क्या आपने अपना मीडिया बनाया है?

शेष कहानी आप चित्रों की ज़ुबानी सुन सकते हैं.

Asuras

Asuras are lovable people living in India and that too in abundance. Here is an interesting story of Asuras, now most popularly known as Mulnivasis (SCs, STs and OBCs) of India. I am thankful to Mr. Sandeep (from Jaipur) who has contributed a link from Times of India news paper. The story is like this:


“Seven-year-old Anand hates lions. “It’s a nasty animal,” he says, playing with a bunch of plastic animals a camel, a horse, a cow… and a headless lion. “I wrenched its head the moment I laid my hands on it,” says the child, eyes blazing in anger. “I am an Asur. I can’t stand lions. This animal killed the buffalo during the war between Mahishasur and Durga. This is why we hate it and don’t want to see its face.”

Anand Asur’s anger is the same that generations of the Asur tribe have felt. This community some 8,000-strong believes it is the bloodline of Mahishasur, the Asura king who conquered heaven and earth and drove the Devas out of Swargalok until vanquished by Goddess Durga. The rest of the world may celebrate this myth as the triumph of good over evil, but for the Asurs it is the darkest period in their collective consciousness.

While the rest of the country is preparing to celebrate, Anand Asur, his family and about 8,000 others like them in scattered communities in North Bengal and the Chota Nagpur region are preparing for mourning.

All these people bear the surname Asur and do not worship any god. They firmly believe that all gods and goddesses “illegally joined hands” to kill Mahishasur.

With anger and anguish that has not diluted in generations, these people will lock themselves in from dawn to dusk for the five days of Durga Puja. The elders stay away from every sliver of daylight. Windows are barred and pasted over to keep away the sun. Everything that needs to be done in the day is done after sunset.”

This story reminds me of Onam festival, celebrated in remembrance of King Bali (grandson of Prahlada) in Kerala where a Puli Kali (lion dance) procession has been introduced. Clearly it reminds of killer of great king Hiranyakashipu, father of Prahlada. (Mahatma Jyotirao Phule is referred here). Mulnivasis of India do counter such mythical stories as they know that such exaggerated stories were told by Aryans, another tribe. The entire world knows that tribal stories are merely exaggerations and exalted imaginations. 

Thanks Sandeep for sharing this wonderful link.

Other links from this blog

MEGHnet


Bhagat Mahasabha held National Megh Confefence – भगत महासभा ने राष्ट्रीय मेघ सम्मेलन का आयोजन किया

भगत महासभा ने एक राष्ट्रीय मेघ सम्मेलन 10-04-2011 को रॉयल पैलेस, जालंधर में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया. भगत महासभा द्वारा मेघ समुदाय में एकता बढ़ाने के प्रयासों के तहत यह विभिन्न राज्यों में लगभग एक वर्ष में किए गए समारोहों में दसवाँ था जो महासभा की सक्रियता दर्शाता है. मैं स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित था अतः अधिक न लिख कर इस कार्यक्रम के फोटो दे रहा हूँ जो इसे पर्याप्त रूप से दर्शा रहे हैं. सुनने में आया है कि मेघ समुदाय का ऐसा कार्यक्रम जालंधर में बहुत देर के बाद हुआ है और इससे समुदाय में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं. चलो अच्छा हुआ. और भी अच्छा होगा यदि सामान्यजन के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण का भी प्रबंध हो जाए जिसकी कमी की बात सभी वक्ताओं ने की. एक कारण मेरी व्यक्तिगत खुशी का भी है. एक आलेख में मैंने कबीर के ज्ञानदिवस को सुहावना मौसम देने के बारे में लिखा था जिसे आप यहाँ (मार्च के आलेखों में) पढ़ सकते हैं. इस समारोह के दौरान कई वक्ताओं ने इस मुद्दे को उठाया. आस बँधी है कि इस बारे में समुदाय शीघ्र ही कोई निर्णय लेगा. इस अवसर पर श्री कीमती लाल भगत को मैंने पहली बार सुना. रोमी रंजन (Romy Ranjan) के गीत सुने थे उसका भाषण पहली बार सुना. आशुकोटि (Ashu Koti) के लाइव गीत भा गए.

 

Kabir: A simple and pious personality – कबीर – एक सादा शुद्ध स्वरूप

कबीर के बारे में बहुत भ्रामक बातें साहित्य में और इंटरनेट पर भर दी गई हैं. अज्ञान फैलाने वाले कई आलेख कबीरधर्म में आस्था, विश्वास और श्रद्धा रखने वालों के मन को ठेस पहुँचाते हैं. यह कहा जाता है कि कबीर किसी विधवा ब्राह्मणी (किसी चरित्रहीन ब्राह्मण) की संतान थे. ऐसे आलेखों से कबीरपंथियों की सख्त असहमति स्वाभाविक है क्योंकि कबीर ऐसा विवेकी व्यक्तित्व है जो भारत को छुआछूत, जातिवाद, धर्मिक आडंबरों आदि के घातक तत्त्वों से उबारने वाला है.

कबीर की गहरी जड़ें

कबीर को सदियों हिंदी साहित्य से दूर रखा गया ताकि लोग यह वास्तविकता न जान लें कि कबीर के समय में और उससे पहले भी भारत में धर्म की एक समृद्ध परंपरा थी जो हिंदू परंपरा से अलग थी और कि भारत के सनातन धर्म जैन और बौध धर्म हैं. कबीरधर्म, ईसाईधर्म तथा इस्लामधर्म के मूल में बौधधर्म का मानवीय दृष्टिकोण रचा-बसा है. यह आधुनिक शोध से प्रमाणित हो चुका है. उसी धर्म की व्यापकता का ही प्रभाव है कि इस्लाम की पृष्ठभूमि के बावजूद कबीर भारत के मूलनिवासियों के हृदय में ठीक वैसे बस चुके हैं जैसे बुद्ध.

कबीर जुलाहा कोरी परिवार से हैं. स्पष्ट है कि कबीर कोरी परिवार में जन्मे थे जो छुआछूत आधारित ग़रीबी और गुलामी से पीड़ित था और उससे निकलने के लिए उसने इस्लाम धर्म अपनाया था.

कबीर की छवि पर छींटे

यह तथ्य है कि कबीर के पुरखे इस्लाम अपना चुके थे. इसलिए कबीर के संदर्भ में या उनकी वाणी में जहाँ कहीं हिंदू देवी-देवताओं या हिंदू आचार्यों का उल्लेख आता है उसे संदेह की दृष्टि से देखना आवश्यक हो जाता है कि कहीं यह पंडितवादी शरारत तो नहीं. पिछले दिनों कबीर के जीवन पर बनी एक एनिमेटिड फिल्म देखी जिसमें विष्णु-लक्ष्मी की कथा को ऐसे ही शरारतपूर्ण तरीके से जोड़ा गया था.

आज भी इस बात पर बहस होती है कि कबीर लहरतारा तालाब के किनारे मिले या गंगा के तट पर. कबीर के गुरु पर विवाद खड़े किए गए. रामानंद नामी ब्राह्मण को उनके गुरु के रूप में खड़ा कर दिया गया. कबीर को ही नहीं अन्य कई मूलनिवासी जातियों के संतों को रामानंद का शिष्य सिद्ध करने के लिए साहित्य के साथ बेइमानी की गई. उनमें से कई तो रामानंद के समय में थे ही नहीं. इसके लिए सिखी विकि में यहाँ देखें. रामानंद की कथा के इतने वर्शन हैं कि उन पर अविश्वास करना सरल हो जाता है. वे किसी विधवा ब्राह्मणी की संतान थे या नूर अली के ही घर पैदा हुए इस विषय को रेखांकित करने की कोशिश चलती रहती है. इसमें कोई संदेह नहीं कि कबीर नूर अली और नीमा की ही संतान थे और उनके जन्म की शेष कहानियाँ उनके व्यक्तित्व से चिढ़ कर ठूँसे गए प्रक्षिप्त अंश हैं.

कबीर का विशेष कार्य – निर्वाण

निर्वाण शब्द का अर्थ है फूँक मार कर उड़ा देना. मोटे तौर पर इसका अर्थ है मन के स्वरूप को समझ कर उसे छोड़ देना और मन पर पड़े संस्कारों और उनसे बनते विचारों को माया जान कर उन्हें महत्व न देना. इन संस्कारों में एक कर्म फिलॉसफी आधारित पुनर्जन्म का सिद्धांत भी है. संतमत के अनुसार निर्वाण का मतलब कर्म फिलॉसफी आधारित पुनर्जन्म के विचार से पूरी तरह छुटकारा है. कबीर की आवागमन से निकलने की  बात करना और यह कहना कि साधो कर्ता करम से न्यारा इसी ओर संकेत करता है कि कर्म फिलॉसफी आधारित पुनर्जन्म का सिद्धांत एक नकली चीज़ है.

तत्त्वज्ञान कहता है कि जो भी है इस जन्म में है और इसी क्षण में है. बुद्ध और कबीर अब और यहीं की बात करते हैं. जन्मों की नहीं. वे चतुर ज्ञानी और विवेकी पुरुष हैं, सदाचारी हैं और सद्गुणों से पूर्ण हैं. कबीर के ज्ञान पर ध्यान रखें उनके जीवन संघर्ष पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने सामाजिक, धार्मिक तथा मानसिक ग़ुलामी की ज़जीरों को कैसे काटा, यह देखें. 

एक तथ्य और है कि कबीर द्वारा चलाए संतमत की शिक्षाएँ और साधन पद्धतियाँ बौधधर्म से पूरी तरह मेल खाती हैं. कबीर ने अपनी नीयत से जो कार्य किया वह डॉ. भीमराव अंबेडकर के साहित्य में शुद्ध रूप से उपलब्ध है. उल्लेखनीय है कि डॉ अंबेडकर स्वयं कबीरपंथी परिवार से थे.

चमत्कारों, रोचक और भयानक कथाओं से परे कबीर का सादा-सा जीवन इस प्रकार है:-

कबीर का जीवन

बुद्ध के बाद कबीर भारत के महानतम धार्मिक व्यक्तित्व हैं. वे सुरत-शब्द योग के प्रवर्तक और उसके सिद्ध हैं. वे तत्त्वज्ञानी हैं. एक ही चेतन तत्त्व को मानते हैं और कर्मकाण्ड के घोर विरोधी हैं. अवतार, मूर्त्ति, रोज़ा, ईद, मस्जिद, मंदिर आदि को वे महत्व नहीं देते हैं. भारत में धर्म, भाषा या संस्कृति की चर्चा कबीर की चर्चा के बिना अधूरी होती है.
उनका परिवार कोरी जाति से था जो हिंदुओं की जातिप्रथा के अत्याचारों से तंग आकर मुस्लिम बना था. कबीर का जन्म नूर अली और नीमा दंपति के यहाँ लहरतारा के पास सन् 1398 में हुआ और बहुत अच्छे धार्मिक वातावरण में उनका पालन-पोषण हुआ.
युवावस्था में उनका विवाह लोई से हुआ जिसने सारा जीवन इस्लाम के उसूलों के अनुसार पति की सेवा में व्यतीत कर दिया. उनकी दो संताने कमाल (पुत्र) और कमाली (पुत्री) हुईं. कमाली की गणना भारतीय महिला संतों में होती है. संतमत की तकनीकी शब्दावली में उन दिनों नारी से तात्पर्य कामना या इच्छा से रहा है और इसी अर्थ में प्रयोग होता रहा है. ऐसी प्रयुक्तियों के कारण मूर्ख पंडितों ने कबीर को नारी विरोधी घोषित कर दिया. कबीर तो हर प्रकार से नारी जाति के साथ चलने वाले सिद्ध होते हैं. उन्होंने संन्यास लेने तक की बात नहीं की. वे स्त्री-पुरुष निर्मित गृहस्थ में रहने वाले सत्पुरुष थे.

कबीर स्वयंसिद्ध अवतारी पुरुष थे जिनका ज्ञान समाज की परिस्थितियों में सहज ही स्वरूप ग्रहण कर गया. वे किसी भी धर्म, सम्प्रदाय और रूढ़ियों की परवाह किये बिना खरी और ज़मीनी बात कहते हैं. मुस्लिम समाज में रहते हुए भी जातिगत भेदभाव ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. इसी लिए उन्होंने हिंदू-मुसलमान सभी में व्याप्त जातिवाद के अज्ञान, रूढ़िवाद तथा कट्टरपंथ का खुलकर विरोध किया. उनके ऐसे स्वभाव के कारण उन्हें विद्रोही कह दिया गया जो उचित प्रतीत नहीं होता. कबीर आध्यात्मिकता से भरे हैं और जुझारू सामाजिक-धार्मिक नेता हैं.
पंडितों के विरुद्ध कबीर ने खरी-खरी कही जिससे चिढ़ कर उन्होंने कबीर की वाणी में बहुत से प्रक्षिप्त अंश ठूँस दिए हैं और कबीर की भाषा के साथ भी बहुत खिलवाड़ किया है. आज निर्णय करना कठिन है कि कबीर की शुद्ध वाणी कितनी बची है.
कबीर ने सारी आयु कपड़ा बनाने का कड़ा परिश्रम करके परिवार को पाला. सन् 1518 के आसपास कबीर ने 119 वर्ष की आयु में देह त्याग किया.
उनके ये दो शब्द उनकी विचारधारा और दर्शन को पर्याप्त रूप से इंगित करते हैं:-
(1)
आवे न जावे मरे नहीं जनमे, सोई निज पीव हमारा हो
न प्रथम जननी ने जनमो, न कोई सिरजनहारा हो
साध न सिद्ध मुनी न तपसी, न कोई करत आचारा हो
न खट दर्शन चार बरन में, न आश्रम व्यवहारा हो
न त्रिदेवा सोहं शक्ति, निराकार से पारा हो
शब्द अतीत अटल अविनाशी, क्षर अक्षर से न्यारा हो
ज्योति स्वरूप निरंजन नाहीं, ना ओम् हुंकारा हो
धरनी न गगन पवन न पानी, न रवि चंदा तारा हो
है प्रगट पर दीसत नाहीं, सत्गुरु सैन सहारा हो
कहे कबीर सर्ब ही साहब, परखो परखनहारा हो
(2)
मोको कहाँ ढूँढे रे बंदे, मैं तो तेरे पास में
न तीरथ में, न मूरत में, न एकांत निवास में
न मंदिर में, न मस्जिद में, न काशी कैलाश में
न मैं जप में, न मैं तप में, न मैं बरत उपास में
न मैं किरिया करम में रहता, नहीं योग संन्यास में
खोजी होए तुरत मिल जाऊँ, एक पल की तलाश में
कहे कबीर सुनो भई साधो, मैं तो हूँ विश्वास में

अन्य लिंक:-
Kabir: Truth beyond legends
कबीर जीवन और दर्शन
नर-नारी : भगत मुंशीराम (पृष्ठ 1-18)

Other links from this blog

MEGHnet 

IMPACT OF AMBEDKARISM

(Contributed by Rattan Lal Gottra, 72-L/A, Model House, Jalandhar)


The Constitution of India drafted by Dr. B.R. Ambedkar is generally said to have been shaped on the Western Model. But, in fact, it can also be described as ‘first and foremost a social document’, because the ideology or its provisions are either directly arrived at furthering the aim of social revolution, or they attempt to foster this revolution by establishing conditions necessary for its achievement. The Constitution guarantees and protects a wide range of civil liberties, including freedom of religion. It outlaws all forms of discrimination on the bases economic, and social grounds like that of untouchability. With this constitution in India today, there lies the possibility to get established a casteless society in the long run, and consequently the real democracy due to the impact of Ambedkarism as shown below.

1. Through the voting rights, the people’s aptitude for equality is likely to rise continuously.
2. Due to India being a one political unit, the struggle for social justice in one part of the country is apt to get support in other parts.
3. The caste Hindus in large numbers are gradually saying good–bye to the caste system, untouchability and views based upon the old ‘Karma’ philosophy.
4. It is now increasingly becoming impossible for the ‘Dwij Hindus’ to continuously keep ‘Dalits’ into mental slavery.
5. In every field of life, without giving a central place to the last person, ‘salvation’ is not possible.
6. The democratization of knowledge and know-how has progressed in such a manner in the world that it has now become difficult to keep enslaved the human consciousness.
7. The humankind cannot tackle its crisis’s without mass participation of the whole society.
8. Due to pressure of the dreams and aspirations of general masses, the Backward-Dalit leadership may either reform itself or otherwise, the new leadership is likely to emerge.
9.  Increasing number of people are getting impressed with the creation of understanding and love among themselves, rather than creating differences on one’s birth or profession.
10. As it is visible at many places, and particularly in big cities of India that there are growing numbers of inter-caste marriages, which substantiates a change in the conservative caste-based society of the past.
11. Intelligentsia has realized that it is time to get out of the inhuman traditions, and castetist mind-set in the name of ‘God’, culture or identity.
12. Since 1952 till date caste-wise complexion both in the Lok Sabha, and State Legislatures has gradually changed with progressive increase in the number of people’s representatives belonging to OBC, SC, and ST, except in case of minorities like Muslims, which more or less did not show much variation.

TASK AHEAD:
Caste is the curse of India. Caste in all its forms made us nation of slaves. It is not Islam, etc. that has destroyed India. Our enemy is within us. Priest-craft and caste have slain us.   Therefore, a strong wind is still needed to blow away the ghost of caste, and revolutionize the mental attitudes. To achieve this object, the ignorant masses must be made to understand that caste is not predetermined by ‘God’ on the basis of deeds of any supposed previous birth, and that majority of people in India wrongly get handicapped due to wrong conditioning of their minds with feelings of high and low. This conditioned mind-set of the people has remained the cause behind inequality, inefficiency, and inability to rationally conduct our social problems in India. Caste-system has also blocked the natural evolution of good / progressive human qualities. Here are a few suggestions to deal with the ghost of caste.

1. As jobs in government. Semi-govt. or govt.-aided organizations carry respect in the eyes of public; preference in selection for such jobs should be given to such individuals/children who do not suffix caste, as sir name.
2. All state governments should provide liberal cash awards to those who go in for inter-caste marriages. Individuals who go in for inter-caste marriages should be given preference for at least one promotion in their jobs.
3. Nomenclatures in respect of public sector organizations/institutions that smell of caste should be legally changed.
4. All those living below poverty line should be considered for reservation in jobs, both in the public and private sector.
5. All caste based organizations/institutions linked with narrow castetist objects should be legally not allowed to function.
6. All so called ‘holy’ books that contain any portion supporting pre-determination of caste by ‘God’, should be re-written; because ‘holiness’ lies in the service of humanity, and not in the ‘Karma’ based pre-determined fate/caste.
7. Those who support casteism should be declared communal/anti-national.
8. The children of deprived sections of society should be provided free, good-quality, and vocational education to empower them for making a good headway in life, instead of continuing to believe in the provision of reservation.
9. Preferential treatment for ‘Dalit Muslims/Dalit Christians’ may also be considered, as they are also part and parcel of the Indian society and remained depressed due to the similar flaws in Indian social system, as in case of other Dalits.
10. All politicians/bureaucrats who in any manner conduct themselves with favoritism based upon caste/religious prejudices must be shunted out.
11. All political parties having hand in caste-based agitations or which select/field candidates based upon caste considerations should be de-recognized for electoral purposes. 

Other links from this blog

MEGHnet