Category Archives: Bhagat Mahasabha

614th Anniversary of Sant Satguru Kabir – संत सत्गुरु कबीर का 614वाँ प्रकाशोत्सव

मेघ भगतों की सामाजिक संस्था भगत महासभा (Bhagat Mahasabha), जम्मू पिछले चार वर्ष से कबीर का प्रकाशोत्सव पैरेड ग्राऊँड, जम्मू में मनाती आ रही है. वर्ष 2010 में मैंने जम्मू में 612वें प्रकाशोत्सव का कार्यक्रम देखा था. मेघ भगतों का इतना बड़ा सामाजिक-धार्मिक समागम उससे पूर्व मैंने कहीं नहीं देखा था. 03-07-2010 को MEGHnet की यह पहली पोस्ट बनी. इससे पूर्व 10-06-2012 से मैं Megh Bhagat ब्लॉग लिख रहा था. (इसी बहाने याद आया है कि मेरी ब्लॉगिंग के दो साल होने को आए हैं.)
इस वर्ष भी जम्मू का पारा 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा था और आयोजन की तिथि (04-06-2012) की सूचना मिल चुकी थी. डॉ. ध्यान सिंह से बात हुई और हम दोनों जम्मू पहुँचे. वे इस कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत उत्सुक थे. 03-06-2012 को सायं हम पैरेड ग्राऊँड में गए जहाँ भगत महासभा के कार्यकर्ता आवश्यक प्रबंध करा रहे थे. डॉ. ध्यान सिंह शोधकर्ता हैं. पैरेड ग्राऊँड में वे अपना कार्य जारी रखे हुए थे. वे लोगों से बातचीत करते रहे, सवाल पूछते रहे और जानकारी साझा करते रहे. उनका एक प्रश्न बहुतों के लिए चौंकाने वाला था जब उन्होंने पूछा कि आप कब से कबीरपंथी हैं. उनके इस कठिन प्रश्न के कई उत्तर आए जिन्हें किसी और अवसर पर लिखने के लिए रख छोड़ा है.

यह देख कर खुशी होती है कि भगत महासभा, जम्मू के कार्यकर्ता युवा हैं. जम्मू क्षेत्र में डॉ. राजेश भगत के नेतृत्व में एक बहुत बढ़िया टीम मेघों की सामाजिक और धार्मिक एकता के लिए सक्रिय है. यह लग़ातार काम कर रही है. सभी कार्यवाहियाँ टीम की भावना के साथ पूरी की जाती हैं. मेरी जानकारी के अनुसार, मेघों के किसी भी अन्य सामाजिक संगठन की अपेक्षा भगत महासभा का यह यूनिट अधिक कार्य कर पाया है और गाँव-गाँव में जा कर, लोगों से रूबरू हो कर एक वर्ष में बीसियों कार्यक्रम करने में सफल हुआ है. इसका मिशन मेघ भगतों को एक मज़बूत मंच देना है. प्राप्त अनुभव के साथ-साथ स्पष्ट दृष्टिकोण से यह टीम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है.   

04-06-2012 को मुख्य कार्यक्रम था. तवी नदी गर्मी से गड़क रही थी और पैरेड ग्राऊँड तप रहा था. सुबह 10.00 बजे तक लोग आने शुरू हुए. डेढ़ घंटे में पंडाल भरने लगा. फिर जम्मू के आसपास के स्थानों/गाँवों से लोग पहुँचने लगे. तीन से चार हज़ार के आसपास लोग एकत्रित हो चुके थे. किसी सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम में मेघों का इतनी संख्या में पहुँचना और उन्हें देखना सुखद अनुभव था. (उल्लेखनीय है कि मेघों के अन्य संगठनों ने इस अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर अपने कार्यक्रम आयोजित किए थे.)
इस बार भगत महासभा ने सत्संग और भजनों के कार्यक्रम के अतिरिक्त 90% से अधिक अंक पाने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि और जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री श्री तारा चंद के कर कमलों से ट्राफियाँ दिलवा कर उनका सम्मान किया. ऐसे ही केएएस और आईएएस की परीक्षाएँ पास करने वाले युवाओं का भी सम्मान किया गया. इन युवाओं का उत्साह और आत्मविश्वास देखने योग्य था.
इस मौके पर डॉ. ध्यान सिंह, के मेघ भगतों (कबीरपंथियों) पर लिखे गए पहले शोधग्रंथ- पंजाब में कबीरपंथ का उद्भव और विकास– के महत्व को मान्यता देते हुए भगत महासभा ने उन्हें उप मुख्यमंत्री के कर कमलों से सम्मानित किया. डॉ. ध्यान सिंह को कई फोरम सम्मानित कर चुके हैं लेकिन उनके अपने समुदाय की ओर से किया गया यह सम्मान अपनी तरह का पहला था. जहाँ इस सम्मान का डॉ. ध्यान सिंह के लिए महत्व है, वहीं भगत महासभा, जम्मू बधाई की पात्र है और वह अपनी इस पहल पर गर्व कर सकेगी.
भगत महासभा ने उप मुख्यमंत्री महोदय से अपने धार्मिक-सामाजिक कार्यों और विकास के लिए माँगें रखीं. ईश्वर से प्रार्थना है और पूर्ण आशा है कि सरकारी मदद मिल जाएगी.

कई बातें शब्दों से बेहतर चित्र कहते हैं. इसलिए चित्रों से सुनिए :-

 
 
 
 
 
 
 
 
 

MEGHnet 

 

Rally of Bhagat Mahasabha – भगत महासभा की रैली

On the occasion of birthday celebrations of Shaheed-E-Azam Bhagat Singh, Bhagat Mahasabha,y Pathankot, Punjab organized a rally in the streets of the city. They registered a strong presence felt amongst the various programs held in the city. Indeed a very good start.

It was for the first time that such a rally was organized by youth of Megh Bhagat. Young ladies participated with enthusiasm. Ms. Asha Bhagat (Team- Santosh Bhagat, Krishna Bhagat, Sunita Bhagat, Kavita Bhagat, etc.) and Mr. Girdhhari Lal Bhagat (Team- Somnath Bhagat, Shashi Bhagat, Rinku Bhagat, Jagdish Bhagat, etc.) were the main inspiration. The rally was praised in the city. There was good The Media coverage and encourgament from the elderly people.

Let us see, now, how does Mahasabha evaluate the rally and is prepare for the next program. It is heard that Kabir Temple is being considered as the next activity.

Remaining narrative follows through pictures:

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्म दिन पर भगत महासभा ने पठानकोट, पंजाब की गलियों में से रैली निकाली. और उस दिन शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की. बहुत अच्छी शुरूआत.

उल्लेखनीय है कि ऐसी रैली मेघ भगत समाज के युवावर्ग ने पहली बार निकाली थी. इसमें युवतियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. सुश्री आशा भगत (टीम- संतोष भगत, कृष्णा भगत, सुनीता भगत, कविता भगत आदि) और श्री गिरधारी लाल भगत (टीम- सोमनाथ भगत, शशि भगत, रिंकू भगत, जगदीश भगत आदि) इसके मुख्य प्रेरणास्रोत रहे. शहर में इस रैली की प्रशंसा हुई. मीडिया ने इसे बहुत कवरेज दी और बुज़ुर्गों ने खूब प्रोत्साहित किया.

अब देखना है कि इस कार्यक्रम का मूल्यांकन महासभा कैसे करती है और आगामी कार्यक्रम क्या बनाया जाता है. सुना है कबीर मंदिर पर विचार किया जा रहा है.

तस्वीरों के माध्यम से शेष कथा इस प्रकार है:



Training and education is the only way – शिक्षण-प्रशिक्षण ही है रास्ता

भगत महासभा को मैं मेघ भगत समुदाय की सबसे सक्रिय सामाजिक-धार्मिक संस्था मानता हूँ. ऐसा समझने का कारण है. पिछले दो-एक वर्ष के दौरान जम्मू-कश्मीर में इसकी गतिविधियाँ लगातार बढ़ी हैं दूसरी ओर पंजाब में भी इसके कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. पंजाब में भी देखें तो ज़िला गुरदासपुर के नक्शे पर इसकी चमक अलग नज़र आती है.

कुछ वर्ष पूर्व जालंधर में इसने जॉब करियर गाईडेंस पर विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था. अब पठानकोट में ऐसा ही एक सेमीनार आयोजित किया है. मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री आशा भगत और उनकी टीम ने कम समय में और सीमित स्रोतों के बावजूद यह आयोजन बहुत सफलतापूर्वक किया. बधाई. 
मीडिया कवरेज के लिए यह लिंक देखें

Bhagat intellectuals meet held – भगत महासभा ने बुद्धिजीवियों का सम्मेलन आयोजित किया

भगत महासभा की जम्मू और कश्मीर इकाई ने 06 मार्च को भगत बुद्धिजीवी फोरम का सम्मेलन जम्मू के के.सी. आर्किड में आयोजित किया जहाँ बुद्धिजीवियों ने भगत समुदाय को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें सुलझाने के लिए मूल्यवान जानकारी और सलाह दी.
इस सम्मेलन में भगत समुदाय के सैंकड़ों बुद्धिजीवियों  विशेषकर नौकरी पेशा सदस्यों ने भाग लिया. प्रोफेसर राज कुमार भगत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भगत महासभा ने समारोह की अध्यक्षता की.
श्री ओ.पी. भगत ने अपने संबोधन में सभी गणमान्य अतिथियों से आग्रह किया कि समाज से  जो पाया है उसे चुकाने के लिए अब कार्य करें. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय का बुद्धिजीवी वर्ग समुदाय के कमजोर वर्गों के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाता है. उन्होंने आग्रह किया कि अगाड़ी लोग अब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सदस्यों में व्याप्त विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए कार्य करें क्योंकि ये बुराइयाँ न केवल समुदाय बल्कि अंततः राष्ट्र को भी हानि पहुँचाती हैं. उन्होंने सदगुरु कबीर जी महाराज द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करने पर भी ज़ोर दिया. उन्होंने समुदाय के सदस्यों से आग्रह किया कि वे स्वस्थ समाज का निर्माण करने और युवा पीढ़ी में भाईचारे और राष्ट्रवाद की भावना भरने हेतु कार्य करें.
श्री दिलीप भगत, एस.पी., जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने संबोधन में श्री ओमप्रकाश भगत, डॉ. राजेश भगत और इंजीनियर सुदेश भगत को बधाई दी कि उन्होंने भगत महासभा के बैनर तले समुदाय को एकजुट करने के लिए ऐसी पहल कदमी की है. 
प्रो. राज कुमार ने अपने संबोधन के द्वारा समारोह में उपस्थित बुद्धिजीवियों को भगत महासभा के बुनियादी ढांचे और मकसद के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हमारे बुज़ुर्गों ने समुदाय के कल्याण के लिए दिन-रात काम किया है लेकिन उनकी सफलताएँ सीमित प्रकार की थीं. 
“समय आ गया है कि समुदाय का पुनर्निर्माण किया जाए और इसकी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित की जाए,” प्रो. राज कुमार ने कहा.
इस सम्मेलन के दौरान मेघ समाज के इतिहास के बारे में एक छोटा सा वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया था. दोपहर के भोजन के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ.
जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें ये मुद्दे भी शामिल थे कि जम्मू और कश्मीर के कर्मचारियों की निर्देशिका तैयार की जाए, जनता को प्रशिक्षित किया जाए ताकि वे अपने अतीत अतीत से सीखें और व्यक्तियों को शिक्षित करना कि वे छोटे और अवसरवादी संगठनों की बजाय राष्ट्रीय स्तर के संगठनों में शामिल हों.
इस अवसर पर सम्मानित सभा को पूना संधि के बारे में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर का ऑडियो भाषण सुनवाया गया और मेघवंशी समूहों के बारे में इंटरनेट पर उपलब्ध सूचना दिखाई गई. सभी का आह्वान किया गया कि वे तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा द्वारा 10 अप्रैल, 2011 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लें.
जिन लोगों ने बैठक में भाग लिया उनमें श्री बोध राज भगत, अध्यक्ष भगत महासभा जम्मू-कश्मीर यूनिट, श्री मोहिंदर भगत, श्री यशपाल पाल भगत, कश्मीर प्रशासनिक सेवा, श्री पूर्ण चंद (एडवोकेट), श्री कुलदीप राज (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), श्री मेला राम, एसपी., जम्मू-कश्मीर पुलिस आदि शामिल हैं. 

 

 

English version:-
Jammu, March 06: The Intellectual Forum of Bhagat Mahasabha, J&K unit today organized an Intellectual meet at K.C. Orchid where the intellectuals discussed the problems being faced by the community and delivered the valuable advices for their solutions.
Hundreds of intellectuals especially the service class of Bhagat community participated in the meet. Prof. Raj Kumar Bhagat, National President of Bhagat Mahasabha presided over the function.
Mr. O.P. Bhagat in his address urged upon all the distinguished guests to pay back to the society. He said that the intellectual class of any community plays an active role in uplifting the weaker parts of the community. He further urged the members to create awareness among those living in rural and far flung areas about various social evils which are badly destroying valuable lives of Megh community as also of the nation. He laid stress on the path shown by Sadguru Kabirji Maharaj. He further urged upon the community members to imbibe and renew the spirit of brotherhood and nationalism amongst the younger generation for the benefit of society and the nation.
In his address, Mr. Daleep Bhagat, S.P., J&K Police, congratulated Mr. O.P. Bhagat, Dr. Rajesh Bhagat and Er Sudesh Bhagat for taking initiatives to unite the community under the banner of Bhagat Mahasabha.
Prof. Raj Kumar in his address briefed the intellectuals present in the function about the working, infrastructure and the motive of Bhagat Mahasabha. He said that undoubtedly elders had worked hard for the welfare of the community but their achievements were of limited nature.
“The time has come to reorganize the community to establish the identity at national and international level”, Prof. Kumar said.
A small documentary about the history of the Megh Samaj was displayed during the meet.
The other issues discussed in the meet included preparation of directory of employees of J&K, training of masses so that they learn from their past and education to the individuals so that they join national level organizations instead of small and opportunist organizations.
Audio speech of Dr. Baba Saheb Ambedkar regarding Poona Pact was played and information available on internet regarding Meghvanshi groups was shown to the esteemed gathering. They were also called upon to participate in the national seminar being held by National Sarva Meghvansh Mahasabha at Talkatora Stadium, N.Delhi on 10 April, 2011.  
Those who participated in the meeting included Mr. Bodh Raj Bhagat, President Bhagat Mahasabha J&K Unit, Mr. Mohinder Bhagat, Mr.Yash Pal Bhagat, KAS, Mr.Puran Chand (Advocate), Mr. Kuldeep Raj (Retd. Principal) and Mr. Mela Ram, S.P., J&K Police.


(अमृत नमन, रविवार, 6 मार्च, 2011 को 5:29 बजे.)

MEGHnet

Bhagat Mahasabha celebrated Nirvan Divas of Sadguru Kabir

Bhagat Mahasabha celebrated Nirvan Divas (20-02-2011) of Sadguru Kabir ji Maharaj at Tatriya,Block Marh in which thousands of the Megh participated to pay homage to greate saint of bhakti movement. Chaudhari Sukhnandan MLA, Marh was the chief guest on the occasion and he announced an assistance Rs.5 lakhs for construction of a community hall at village Tatriyal. He thanked Bhagat community for their support and promised to provide every possible help to the community.
A Satsang Kirtan was held by Swami Milkhi Ram Bhagat of Gorda on the occasion.

While singing the shabad, dohe and sakhian of Kabir Sahibji, Swamiji asked the gathering to follow the teachings of Sadguru Kabir Sahibji as only his teachings could bring Megh community out of backwardness and darkness. He asked Megh community to keep themselves away from alcohol, tobacco, dowry etc.
Prof. Raj Kumar Bhagat, National President of Bhagat Mahasabha appealed to all Megh Samaj to get united for development of community and cautioned the community against the people who betrayed Megh Samaj in the past. He also announced more office bearers to further strengthen Bhagat Mahasabha in J&K.


Bodh Raj Bhagat, State President appealed to the government to declare Prakash Utsav of Sadguru Kabir Sahibji (15 June) a gazetted holiday.

On this occasion, prominent members of Megh Samaj were honored and all present pledged to spread the teachings of Sadguru Kabirji Maharaj in every nook and corner of the state.

Prominent among others were Milkhi Ram Bhagat, Chairman of Coordination Committee, Mohinder Bhagat, Tarachand Bhagat, Sansar Chand Bhagat Charan Dass, Shamsher Bhagat, Balvinder Bhagat, Surinder Bhagat, Tarsem Bhagat, Chaman Lal Bhagat and Haqikat Raj.

Report by Tarachand Marheen, Hgr.

Bhagat Mahasabha J&K Unit Jammu.Date:20-02-2011.Ref.no.BMS/128/2011


1. Media coverage via Bhagat Mahasabha

2. Media coverage via Bhagat Mahasabha

MEGHnet