Category Archives: Asura

Human point of view of an Asur (Asura) – असुर का मानवीय दृष्टिकोण

यह पोस्ट रिकार्ड के लिए रखी गई है.
प्रेस-कॉन्फ्रेंस/28 सितंबर 2013
सुषमा असुर ने आज झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपील की है कि दुर्गा पूजा के नाम पर असुरों की हत्या का उत्सव बंद होना चाहिए. असुर आदिम आदिवासी समुदाय की युवा लेखिका सुषमा ने कहा कि महिषासुर और रावण जैसे नायक असुर ही नहीं बल्कि भारत के समस्त आदिवासी समुदायों के गौरव हैं. वेद-पुराणों और भारत के ब्राह्मण ग्रंथों में आदिवासी समुदायों को खल चरित्र के रूप में पेश किया गया है जो सरासर गलत है. हमारे आदिवासी समाज में लिखने का चलन नहीं था इसलिए ऐसे झूठे, नस्लीय और घृणा फैलाने वाली किताबों के खिलाफ चुप्पी की जो बात फैलायी गयी है, वह भी मनगढंत है. आदिवासी समाज ने हमेशा हर तरह के भेदभाव और शोषण का प्रतिकार किया है. असुर, मुण्डा और संताल आदिवासी समाज में ऐसी कई परंपराएं और वाचिक कथाएँ हैं जिनमें हमारा विरोध परंपरागत रूप से दर्ज है. चूँकि गैर-आदिवासी समाज हमारी आदिवासी भाषाएँ नहीं जानता है इसलिए उसे लगता है कि हम हिंदू मिथकों और उनकी नस्लीय भेदभाव वाली कहानियों के खिलाफ नहीं हैं.
झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा की सुषमा असुर ने कहा कि असुरों की हत्या का धार्मिक परब मनाना देश और इस सभ्य समाज के लिए शर्म की बात होनी चाहिए. सुषमा ने कहा कि देश के असुर समाज अब इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेगा. उन्होंने जेएनयू दिल्ली, पटना और पश्चिम बंगाल में आयोजित हो रहे महिषासुर शहादत दिवस आयोजनों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की और असुर सम्मान के लिए संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया. सुषमा ने कहा कि वह सभी आयोजनों में उपस्थित नहीं हो सकती हैं पर आयोजकों को वह अपनी शुभकामनाएँ भेजती हैं और उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करती हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखड़ा की महासचिव वंदना टेटे भी उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के कत्लेआम को आज भी सत्ता एक उत्सव की तरह आयोजित करती है. रावण दहन और दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक आयोजनों के पीछे भी एक भेदभाव और नस्लीय पूर्वाग्रह की मनोवृत्ति है.
सुषमा असुर
वंदना टेटे
झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा.
साभार …!!!
सुषमा जी के इस बयां पर मीडिया चुप क्यों है ?? कहीं कोई बहस नहीं, चर्चा नहीं ?? क्या सुषमा जी की इस मुहिम को समस्त मूलनिवासियों द्वारा समर्थन मिलना चाहिए ?? इस ऐतिहासिक सत्य और खुलासे पर आपके क्या विचार हैं ????

Asuras

Asuras are lovable people living in India and that too in abundance. Here is an interesting story of Asuras, now most popularly known as Mulnivasis (SCs, STs and OBCs) of India. I am thankful to Mr. Sandeep (from Jaipur) who has contributed a link from Times of India news paper. The story is like this:


“Seven-year-old Anand hates lions. “It’s a nasty animal,” he says, playing with a bunch of plastic animals a camel, a horse, a cow… and a headless lion. “I wrenched its head the moment I laid my hands on it,” says the child, eyes blazing in anger. “I am an Asur. I can’t stand lions. This animal killed the buffalo during the war between Mahishasur and Durga. This is why we hate it and don’t want to see its face.”

Anand Asur’s anger is the same that generations of the Asur tribe have felt. This community some 8,000-strong believes it is the bloodline of Mahishasur, the Asura king who conquered heaven and earth and drove the Devas out of Swargalok until vanquished by Goddess Durga. The rest of the world may celebrate this myth as the triumph of good over evil, but for the Asurs it is the darkest period in their collective consciousness.

While the rest of the country is preparing to celebrate, Anand Asur, his family and about 8,000 others like them in scattered communities in North Bengal and the Chota Nagpur region are preparing for mourning.

All these people bear the surname Asur and do not worship any god. They firmly believe that all gods and goddesses “illegally joined hands” to kill Mahishasur.

With anger and anguish that has not diluted in generations, these people will lock themselves in from dawn to dusk for the five days of Durga Puja. The elders stay away from every sliver of daylight. Windows are barred and pasted over to keep away the sun. Everything that needs to be done in the day is done after sunset.”

This story reminds me of Onam festival, celebrated in remembrance of King Bali (grandson of Prahlada) in Kerala where a Puli Kali (lion dance) procession has been introduced. Clearly it reminds of killer of great king Hiranyakashipu, father of Prahlada. (Mahatma Jyotirao Phule is referred here). Mulnivasis of India do counter such mythical stories as they know that such exaggerated stories were told by Aryans, another tribe. The entire world knows that tribal stories are merely exaggerations and exalted imaginations. 

Thanks Sandeep for sharing this wonderful link.

Other links from this blog

MEGHnet


Reverence of Ravana on Dussehra – दशहरे पर रावण की पूजा

रावण के मिथ को ले कर कई रोचक और भयानक कथाएँ प्रचलित हैं. इनमें से कुछ रुचिकर हैं जिन्हें शब्द शिखरब्लॉग पर एक आलेख में संजोया गया है. इसे इस लिंक पर देखा जा सकता है —>  दशहरे पर रावण की पूजा




MEGHnet